झांसीः जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित चुनाव को लेकर बहुमत के नंबर से बेशक सपा पीछे हो लेकिन पूर्व सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह का दावा है कि अध्यक्ष पद पर उसकी ही जीत होगी. गौरतलब है कि झांसी जिला पंचायत की 24 सदस्यीय पंचायत में बहुमत के लिए 13 सदस्यों की जरूरत है. किसी भी दल के पास अभी इतने सदस्य नहीं हैं. भाजपा के नौ सदस्य जीते हैं और सपा आठ सदस्यों की जीत का दावा कर रही है. सपा के पूर्व सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा है कि भाजपा के कई असंतुष्ट सदस्य उनकी पार्टी के नेताओं के संपर्क में हैं.
मंगलवार को पूर्व सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के आठ कार्यकर्ता जीते हैं. हमें चुनाव जीतने के लिए 13 लोगों की आवश्यकता है. पांच के लिए हम प्रयास कर रहे हैं और लोगों से हमारा संपर्क जारी है. उम्मीद है कि पांच लोग हमारे साथ और जुटेंगे और समाजवादी पार्टी जिला पंचायत के चुनाव में जीत हासिल करेगी.
इसे भी पढ़ेंः गुस्से में लोग बोले- नहीं टूटनी चाहिए थी पीर बाबा की मजार, हिंदू करते थे पूजा
पूर्व सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कई लोग टिकट मांग रहे हैं. जिन लोगों को टिकट मिलने की उम्मीद नहीं है, वे हमारे लोगों के संपर्क में हैं. उनकी इच्छा है कि यदि उन्हें टिकट नहीं मिलेगा तो समाजवादी पार्टी के साथ जुटकर जिला पंचायत का चुनाव लड़ेंगे. उम्मीद है कि लोग चुनाव के दिन तक समाजवादी पार्टी से जुड़ेंगे और पार्टी बहुमत में होगी.