उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा के संपर्क में हैं भाजपा के सदस्य, अध्यक्ष पद पर मिलेगा बहुमतः डॉ. चंद्रपाल - झांसी की खबर

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में सपा के पूर्व सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह ने दावा किया है कि जिला पंचायत अध्यक्ष सीट पर सपा को बहुमत मिलना तय है.

झांसी
झांसी

By

Published : Jun 15, 2021, 11:21 AM IST

Updated : Jun 15, 2021, 12:09 PM IST

झांसीः जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित चुनाव को लेकर बहुमत के नंबर से बेशक सपा पीछे हो लेकिन पूर्व सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह का दावा है कि अध्यक्ष पद पर उसकी ही जीत होगी. गौरतलब है कि झांसी जिला पंचायत की 24 सदस्यीय पंचायत में बहुमत के लिए 13 सदस्यों की जरूरत है. किसी भी दल के पास अभी इतने सदस्य नहीं हैं. भाजपा के नौ सदस्य जीते हैं और सपा आठ सदस्यों की जीत का दावा कर रही है. सपा के पूर्व सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा है कि भाजपा के कई असंतुष्ट सदस्य उनकी पार्टी के नेताओं के संपर्क में हैं.

मंगलवार को पूर्व सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के आठ कार्यकर्ता जीते हैं. हमें चुनाव जीतने के लिए 13 लोगों की आवश्यकता है. पांच के लिए हम प्रयास कर रहे हैं और लोगों से हमारा संपर्क जारी है. उम्मीद है कि पांच लोग हमारे साथ और जुटेंगे और समाजवादी पार्टी जिला पंचायत के चुनाव में जीत हासिल करेगी.

अध्यक्ष पद पर मिलेगा सपा को बहुमत

इसे भी पढ़ेंः गुस्से में लोग बोले- नहीं टूटनी चाहिए थी पीर बाबा की मजार, हिंदू करते थे पूजा

पूर्व सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कई लोग टिकट मांग रहे हैं. जिन लोगों को टिकट मिलने की उम्मीद नहीं है, वे हमारे लोगों के संपर्क में हैं. उनकी इच्छा है कि यदि उन्हें टिकट नहीं मिलेगा तो समाजवादी पार्टी के साथ जुटकर जिला पंचायत का चुनाव लड़ेंगे. उम्मीद है कि लोग चुनाव के दिन तक समाजवादी पार्टी से जुड़ेंगे और पार्टी बहुमत में होगी.

गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुए थे. पूरे प्रदेश में जिला पंचायत सदस्य की 3,050 सीटें हैं. लगभग सभी सीटों पर चार चरणों में चुनाव हुआ. 15 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल तक चार चरणों में वोट पड़े. 2 मई से मतगणना शुरू हुई. इसके बाद कुछ सीटों पर उपचुनाव हुए. 12 जून को यह भी संपन्न हो गए. इसी दौरान झांसी की भी 24 पंचायत सदस्य की सीटों पर चुनाव हुआ. तमाम जोर आजमाइश के बीच भाजपा के 9 सदस्य जीते. सपा ने अपने 8 सदस्यों की जीत का दावा किया.

इसे भी पढ़ेंः मायावती की सरकार ने जिसके लिए करोड़ों रुपये किए थे खर्च, अब है ये हाल

15 जून से जिला पंचायत अध्यक्ष की 'जंग' शुरू होनी है. राज्‍य न‍िर्वाचन आयोग के न‍िर्देश पर सोमवार को यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए चुनाव की तारीख का एलान कर द‍िया गया. जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के चुनाव 15 जून से 3 जुलाई के बीच कराए जाएंगे. इसी के साथ जोड़तोड़ की राजनीति शुरू हो गई. झांसी में मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है. भाजपा बेशक संख्या बल में आगे है पर सपा और भाजपा में ज्यादा अंतर नहीं है. यहां कुल 24 सीटें जिला पंचायत सदस्य की हैं. पंचायत अध्यक्ष के लिए 13 सदस्यों का समर्थन चाहिए. सपा और भाजपा में मात्र एक सीट का अंतर है. इसी के साथ डॉ. चंद्रपाल सिंह ने जैसे ही कहा है कि भाजपा के सदस्य संपर्क में हैं, तब से सियासी हलचल बढ़ गई हैं.

Last Updated : Jun 15, 2021, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details