उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: "सपा बना रही थी मैन्युफैक्चरिंग जोन, योगी सरकार ने कर दिया डिफेंस कॉरिडोर" - झांसी की खबर

यूपी के झांसी में बनने जा रहे डिफेन्स कॉरिडोर को लेकर सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जहां आज डिफेंस कॉरिडोर बनने जा रहा है उसे सपा सरकार ने मैन्युफैक्चरिंग जोन के लिए चिन्हित किया था.

etv bharat
पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह

By

Published : Jan 3, 2020, 12:03 PM IST

झांसी:जनपद के गरौठा क्षेत्र में डिफेन्स कॉरिडोर बनने जा रहा है. इस योजना को समाजवादी पार्टी ने अखिलेश सरकार की योजना बताया है. समाजवादी पार्टी के नेता और गरौठा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के गठन से तीन साल पहले मैन्युफैक्चरिंग जोन नाम से इसके लिए जमीन चिह्नित हुई थी. एक एक्सप्रेस-वे भी झांसी से होकर बननी थी, जिसका रुट वर्तमान सरकार ने बदल दिया है.

सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह ने कहा-वर्तमान भाजपा सरकार ने बदला नाम.


ईटीवी भारत से बात करते हुए पूर्व सपा विधायक दीप नारायण सिंह ने दावा किया कि वर्तमान सरकार के लोग जिसे डिफेंस कॉरिडोर कह रहे हैं, उसके लिए 5200 हेक्टेयर जमीन अखिलेश सरकार में मैन्युफैक्चरिंग जोन नाम से चिह्नित की गई थी. वर्तमान सरकार के गठन के तीन साल पहले यह जमीन चिह्नित हुई थी. इसके साथ ही बेतवा एक्सप्रेस-वे की योजना भी बनाई गई थी. इसे समाजवादी पार्टी ने घोषणा पत्र में भी शामिल किया था.

वर्तमान भाजपा सरकार ने बदला नाम
पूर्व विधायक ने कहा कि सरकार ने इसका नाम बदलकर डिफेंस कॉरिडोर कर दिया. जो सड़क झांसी आनी थी, उसे उरई से काटकर सीधे चित्रकूट से जोड़ दिया, जबकि उस रोड को झांसी से भी लिंक होना चाहिए था. सड़क और मैन्युफैक्चरिंग जोन में 100 किमी का अंतर है. जो सड़क बन रही है, कम से कम उससे उस क्षेत्र को तो लिंक किया जाए, जहां फैक्ट्रियां लगनी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details