उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह को 'कोरोना योद्धा सम्मान पत्र' दिया गया - सपा नेता को किया गया सम्मानित

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के सदस्यों ने पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह को सम्मानित किया. बुधवार को पूर्व विधायक को सम्मानित करते हुए कोरोना योद्धा सम्मान पत्र दिया गया.

पूर्व विधायक को किया गया सम्मानित
पूर्व विधायक को किया गया सम्मानित

By

Published : Jul 1, 2020, 3:17 PM IST

झांसी: कोरोना काल में गरीब असहाय लोगों की मदद करने वाले गरौठा क्षेत्र के पूर्व विधायक और सपा नेता दीप नारायण सिंह को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के लोगों ने कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया. पूर्व विधायक ने कहा कि लोगों की मदद करना ही मानवता का प्रमाण है.

सराहनीय कार्य को किया सम्मानित
कोरोना महामारी के दौरान आपातकालीन परिस्थितियों में गरौठा क्षेत्र के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह ने गरीब असहायों व प्रवासी मजदूरों के भोजन की व्यवस्था समेत रहने-खाने, दवा आदि की समुचित व्यवस्था की थी. दीप नारायण सिंह के इसी सराहनीय कार्य को बुधवार को सम्मानित किया गया.

झांसी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के लोगों ने पूर्व विधायक को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया. समाज के लोगों ने कहा कि ऐसे जनप्रतिनिधियों ने ही मानवता को जिंदा बनाये रखा है. इन्हीं के कारण ही कोरोना जैसी महामारी पर विजय प्राप्त करने में सफलता मिल रही है.

मदद करना ही इंसानियत का प्रमाण
पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह ने कहा कि विपत्तियों में लोगों की मदद करना ही इंसानियत और मानवता है. किसी तरह लोगों के काम आ सके, यही जिंदगी का असली मकसद भी होना चाहिए. देश में इस समय भीषण संकट का दौर चल रहा है. ऐसे में सभी को एक दूसरे की मदद के लिए आगे आना चाहिए.

इस मौके पर संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंगल श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष झांसी आशीष सक्सेना, शशिकांत खरे, अनमोल खरे, ऋषि अनुज सक्सेना, आकाश श्रीवास्तव आदि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details