झांसी:जनपद के मोठ कस्बे में शनिवार को अनोखे रक्षाबंधन उत्सव का आयोजन हुआ. यहां पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह ने मोठ कस्बे में अपनी 1001 मुंहबोली बहनों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पूर्व विधायक ने बहनों को दिए गिफ्ट. हर साल बहनों के साथ मनाते हैं रक्षाबंधन
- दरअसल, पूर्व विधायक दीप नारायण पिछले 12 सालों से गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह करा रहे हैं.
- अब तक वें 1001 कन्याओं का विवाह करा चुके हैं.
- कन्याओं का विवाह कराने के बाद उन्होंने इन्हें अपनी बहन बना लिया.
ये भी पढ़ें: झांसी: एक ऐसा कवि जो गिफ्ट में परिचितों को भेजते हैं कविता, जानिए क्यों
- दीप नारायण हर साल इन बहनों को रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित कर बुलाते हैं और भव्य कार्यक्रम आयोजित करते हैं.
- इस दौरान वे हर बहन से हालचाल पूछने के साथ ही उनसे राखी बंधवाते हैं.
- पूर्व विधायक इन बहनों को उपहार देकर विदा करते हैं.
ये भी पढ़ें: झांसी: संपर्क मार्ग डूबने से आवागमन ठप, SDM ने जारी किया अलर्ट
बहुत कम लोगों को ऐसी किस्मत मिली होगी, जिनकी एक हज़ार बहनें हों. मैं हर साल रक्षाबंधन का यह कार्यक्रम अयोजित करता हूं और ये बहने हर बार मुझे राखी बांधने आती हैं.
-दीप नारायण सिंह, पूर्व विधायक