उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता प्रदीप जैन को किया नजरबंद, बेटे ने सुप्रीम कोर्ट को लिखी चिट्ठी - प्रदीप जैन आदित्य नजरबंद

यूपी के झांसी जिले में कांग्रेस नेता प्रदीप जैन आदित्य को पुलिस ने घर के अंदर ही नजर बंद किया है. इस मामले में उनके बेटे ने सुप्रीम के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया कि यह उनके मौलिक अधिकारों का हनन है.

झांसी में पूर्व मंत्री को किया नजरबंद
झांसी में पूर्व मंत्री को किया नजरबंद

By

Published : Dec 29, 2020, 2:06 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 3:08 PM IST

झांसी: कांग्रेस नेता प्रदीप जैन आदित्य को घर में नजरबंद किए जाने के मामले में उनके बेटे गौरव जैन ने सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश को पत्र लिखा है. दरअसल कांग्रेस पार्टी की 26 दिसम्बर से गाय बचाओ किसान बचाओ यात्रा की शुरुआत होनी थी. इसे देखते हुए पुलिस ने एक दिन पहले से ही उन्हें नजरबंद कर दिया था.

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र

गौरव जैन ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट को चिट्ठी लिखकर पिता प्रदीप जैन आदित्य को पुलिस उत्पीड़न से मुक्त कराने की मांग की. पत्र में लिखा कि यह मौलिक अधिकारों का हनन है. पुलिस ने उनके पिता के घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की गई है. वहीं दूसरी ओर जैसे ही झांसी पुलिस को इस बात की जानकारी हुई, पुलिस के अफसर प्रदीप जैन आदित्य के घर पहुंच गए.

पूर्व मंत्री और पुलिस अफसरों से बातचीत के बाद प्रदीप जैन आदित्य के घर से पुलिस फोर्स हटा दी गई. कांग्रेस पार्टी ने बुन्देलखंड में गाय बचाओ किसान बचाओ आंदोलन की शुरुआत की है, जिसमें भाग लेने से रोकने के लिए पूर्व मंत्री को पुलिस ने नजरबंद कर दिया था.

Last Updated : Dec 29, 2020, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details