झांसी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. पंचायत चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत के लिए रणनीति तैयार कर कार्यकर्ताओं से जुट जाने का आह्वान किया. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भगवानदास कोरी ने की.
यह भी पढ़ें :झांसी में 3,835 ग्राम पंचायत सदस्य और 34 बीडीसी निर्विरोध चयनित
कांग्रेस ने हमेशा किसानों को मजबूत करने के लिए काम किया
बैठक को संबोधित करते हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में कांग्रेस उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ रही है. कहा कि कांग्रेस ने हमेशा किसानों को मजबूत करने और उनकी खुशहाली के लिए काम किया. उसी के अनुरूप योजनाएं बनायीं. बुंदेलखंड के किसानों के लिए विशेष रूप से कांग्रेस की केंद्र सरकार ने मदद की.
भाजपा की केंद्र सरकार की नीतियों से त्रस्त किसान
सिद्दीकी ने कहा कि वर्तमान में किसान भाजपा की केंद्र सरकार की नीतियों से त्रस्त है. देश का किसान कांग्रेस की तरफ हसरत भरी निगाहों से देख रहा है. वह कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करना चाहता है. कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि उन तक पहुंच कर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कराएं.