बबीना प्रीमियर लीग के समापन समारोह में शामिल हुए अजहरुद्दीन - झांसी न्यूज
बबीना प्रीमियर लीग के समापन के मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन मंगलवार को झांसी पहुंचे. इस मौके पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली और सबा करीम भी मौजूद रहे.
![बबीना प्रीमियर लीग के समापन समारोह में शामिल हुए अजहरुद्दीन azharuddin reached jhansi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10655913-569-10655913-1613552198412.jpg)
azharuddin reached jhansi
झांसी: बबीना प्रीमियर लीग के समापन के मौके पर मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, विनोद कांबली और सबा करीम कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. झांसी के बबीना में आयोजित कार्यक्रम में खिलाड़ियों को देखने के लिए भारी संख्या में स्थानीय लोगों और क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ उमड़ी.
बबीना प्रीमियर लीग का समापन