उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बबीना प्रीमियर लीग के समापन समारोह में शामिल हुए अजहरुद्दीन - झांसी न्यूज

बबीना प्रीमियर लीग के समापन के मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन मंगलवार को झांसी पहुंचे. इस मौके पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली और सबा करीम भी मौजूद रहे.

azharuddin reached jhansi
azharuddin reached jhansi

By

Published : Feb 17, 2021, 2:35 PM IST

झांसी: बबीना प्रीमियर लीग के समापन के मौके पर मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, विनोद कांबली और सबा करीम कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. झांसी के बबीना में आयोजित कार्यक्रम में खिलाड़ियों को देखने के लिए भारी संख्या में स्थानीय लोगों और क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ उमड़ी.

बबीना प्रीमियर लीग का समापन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ियों ने इस आयोजन की तारीफ की और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. समापन समारोह के दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ चन्द्रपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह, नया सवेरा ट्रस्ट के अध्यक्ष यशपाल सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए मोहम्मद मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि छोटी जगहों पर इस तरह के आयोजनों से प्रतिभाओं को मंच मिलता है. वहीं किसान आन्दोलन से जुड़े सवाल के जवाब में पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान ने कहा कि दोनों पक्षों को थोड़ा बहुत आगे पीछे होना होगा. इस आंदोलन को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. इस मसले का जल्द से जल्द हल निकलना चाहिए.मोहम्मद अजहरुद्दीन, पूर्व कप्तान, भारतीय क्रिकेट टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details