झांसी:बुन्देलखण्ड इंसाफ सेना के संस्थापक और प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री बादशाह सिंह ने झांसी के राजकीय संग्रहालय सभागार में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान बुन्देलखण्ड के उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई जिलों से आये संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम में कई जनपदों में इंसाफ सेना की नई कार्यकारिणी के गठन का ऐलान किया गया.
- पूर्व कैबिनेट मंत्री बादशाह सिंह राजकीय संग्रहालय सभागार में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया.
- उन्हानें बतलाया कि जिस समय देश को आजादी मिल रही थी, उस समय बुन्देलखण्ड के राजा और जागीरदारों ने अपने राज्य और जागीर राष्ट्र को समर्पित किया था.
- हमारी समस्याएं अलग हैं, भाषा अलग है, रहन-सहन अलग है और परंपराएं अलग हैं इसलिए अलग राज्य बनाया गया था.
- जिसके तहत विन्ध्य प्रदेश राज्य बना था, नौगांव इसकी राजधानी थी और कामता प्रसाद सक्सेना मुख्यमंत्री थे.
- यह स्पष्ट नही होता कि किस कारण से राज्य को तोड़ दिया गया और बुन्देलखण्ड को उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में बांट दिया गया था.