उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: भाजपा नेता ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, जानें क्या है माजरा

यूपी के झांसी में भाजपा नेता प्रदीप सरावगी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है. सभी तरह के चुनावों के लिए एक ही वोटर सूची के उपयोग को लेकर यह चिट्ठी लिखी गई.

etv bharat
भाजपा नेता.

By

Published : Oct 2, 2020, 3:54 AM IST

Updated : Oct 2, 2020, 7:39 AM IST

झांसी: सभी तरह के चुनावों के लिए एक ही वोटर सूची के उपयोग को लेकर केंद्र सरकार ने चुनाव आयोग और कानून मंत्रालय से राय मांगी है. झांसी से भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रदीप सरावगी ने इस पहल को सराहनीय बताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने कहा कि साल 2018 में मुख्य निर्वाचन आयुक्त को इस मांग को लेकर एक ज्ञापन दिया था. वे पिछले काफी समय से इस मांग को लेकर अभियान भी चला रहे हैं.

भाजपा नेता प्रदीप सरावगी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी.

प्रदीप सरावगी ने बताया कि 10 फरवरी 2018 को तत्कालीन मुख्य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत को हमने ज्ञापन देकर मांग की थी कि सारे चुनाव एक ही मतदाता सूची से कराए जाने चाहिए. देश के विकास के लिए यह बहुत ही आवश्यक है. ओम प्रकाश रावत ने कहा था कि यह आसान काम नहीं है. सभी दलों और सरकारों को इस पर एक राय होना पड़ेगा.

प्रदीप सरावगी ने बताया कि आयोग को हमने जो ज्ञापन दिया था, वह सरकार के पास भेजा गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने इस सुझाव पर गंभीरतापूर्वक विचार कर कानून मंत्रालय और चुनाव आयोग से सुझाव मांगे हैं. सरावगी ने कहा कि बूथ की सूची अपरिवर्तनीय कर दी जाए, उससे छेड़छाड़ न हो. उसे अपडेट करने का काम चलता रहे. इस बूथ की सूची के आधार पर कोई भी परिसीमन बनाकर कोई भी चुनाव करा सकते हैं.

Last Updated : Oct 2, 2020, 7:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details