उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: जिले की सीमा पर की गई भूखे-प्यासे कामगारों के लिए भोजन की व्यवस्था

उत्तर प्रदेश के झांसी में एमपी और यूपी सीमा को जोड़ने वाले रक्सा बॉर्डर से रोज हजारों प्रवासी मजदूर होकर निकलते हैं. इन्हीं प्रवासी मजदूरों के लिए भारतीय जनता पार्टी और दो समाजसेवी संस्थाओं द्वारा भोजन की व्यवस्था कराई गई है.

प्रवासी मजदूर
एमपी और यूपी सीमा से जाने वाले मजदूरों को दिया दा रहा खाने का पैकेट

By

Published : May 14, 2020, 4:03 PM IST

झांसी: लॉकडाउन बढ़ने की उम्मीद के बीच महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश से मजदूर और कामगारों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. भूखे-प्यासे सैकड़ों श्रमिक पैदल और कुछ ट्रक में सवार होकर सीमा से गुजर रहे हैं. यूपी-एमपी सीमा पर ऐसे ही हजारों गुजरने वाले प्रवासी मजदूरों के भोजन की व्यवस्था की गई है.

हर रोज हजारों प्रवासी श्रमिक शिवपुरी हाइवे पर एमपी और यूपी सीमा को जोड़ने वाले रक्सा बॉर्डर को पार कर रहे हैं. ट्रकों में भरकर कई दिनों तक भूखे-प्यासे रहकर ये लोग सफर कर रहे हैं.

प्रवासी मजदूर के लिए सीमा पर किया जा रहा खाने का इंतजाम.

भारतीय जनता पार्टी और दो समाजसेवी संस्थाओं द्वारा इनके लिए भोजन की व्यवस्था कराई गई है. हर गुजरने वाले ट्रक में लंच पैकेट, पानी की बोतल और मास्क दिए जा रहे हैं. सीमा पर प्रशासन की टीम मजदूरों की गिनती करके डिटेल अपडेट करती है.

भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने बताया कि महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश से लौटने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए संगठन की ओर से उनके लंच पैकेट और पानी का इंतजाम किया गया है. संगठन की ओर से लगातार 6 दिन से 15 से लेकर 20 हजार तक के लोगों के भोजन की व्यवस्था की जा रही है. महिला मोर्चा की कार्यकर्ता अपने हाथों से मास्क बना रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details