उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: MBBS में एडमिशन के नाम पर ठगी करने वाले 5 गिरफ्तार - महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज

उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

एडमिशन के नाम पर ठगी करने वाले पांच गिरफ्तार.

By

Published : Oct 22, 2019, 2:40 AM IST

झांसी: जिले के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम ठगी करने वाले गिरोह के पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ठगी के शिकार वीर सिंह और ईश्वरा रेड्डी ने इस मामले में नवाबाद थाने में केस दर्ज कराया था. डीआईजी के निर्देश पर गठित टीम ने मामले का खुलासा करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते डीआईजी.
एडमिशन के नाम पर करोड़ों की ठगीपुलिस ने करन सिंह, दीपक सिंह, मानस त्रिवेदी, हृदेश कुमार और भूपेंद्र प्रजापति को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 37 हजार 600 रुपये नकदी, 15 मोबाइल, चेक बुक, आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किया गया है.

पुलिस के मुताबिक इस गिरोह के सदस्यों ने नोएडा में कार्यालय बना रखा था. वहीं से झांसी के मेडिकल कॉलेज में सरकारी सीट पर एडमिशन कराने का झांसा देकर ठगी करते थे. पुलिस के मानें तो यह लोग पकड़े जाने की आशंका पर नोएडा से अपना दफ्तर मेरठ शिफ्ट कर लिया था. जानकारी के मुताबिक इस गिरोह ने 16 लोगों को शिकार बनाकर एक करोड़ 60 लाख रुपये की ठगी की है.

यह गैंग अब तक 16 लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है. यह लोग महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर 1 करोड़ 60 लाख रुपये वसूल चुके हैं. हमारी टीम इस समय दिल्ली और नोएडा में काम कर रही है. बाकी बरामदगी भी जल्द करेंगे.
-सुभाष सिंह बघेल ,डीआईजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details