झांसी:जिले में कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है. जिले में अब तक कोरोना के सभी मामले ओरछा गेट बाहर मोहल्ले के हैं. वहीं जिले में कोरोना का पहला मामला भी ओरछा गेट मोहल्ले में ही आया था.
झांसी में कोरोना के 5 नए मामले आए सामने, संख्या पहुंची 9 - उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस
उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों को संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी कड़ी में झांसी में कोरोना के पांच नए मामले सामने आए हैं. वहीं जिले में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या नौ पहुंच गई है.
जिले में कोरोना संक्रमितों के पांच नए केस
ओरछा गेट मोहल्ले में 27 अप्रैल को एक 59 वर्षीय महिला में कोरोना की पुष्टि हुई थी. इसके बाद 29 अप्रैल को संक्रमित महिला के बेटे और जेठ में संक्रमण की पुष्टि हुई. एक दिन बाद 30 अप्रैल को महिला के पड़ोस में रहने वाली एक 62 वर्षीय महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई.
एक मई को झांसी के कुल 98 संदिग्धों के सैंपल टेस्ट किए गए और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई. दो मई को जिन 21 सैंपल की रिपोर्ट जारी की गई, उनमें पांच लोग कोरोना संक्रमित है. सामने आए सभी पांच नए मामले प्रथम संक्रमित महिला के घर के आसपास के ही बताए गए हैं.