उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Highway Robbery Gang: हाईवे पर लूटपाट करने वाले अंतरराज्यीय के 5 बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jan 13, 2023, 7:41 PM IST

झांसी में पुलिस ने हाईवे पर यात्रियों से लूटपाट करने वाले गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी अभियुक्तों का लंबा अपराधिक इतिहास है.

लुटेरी गैंग के पांच बदमाश गिरफ्तार
लुटेरी गैंग के पांच बदमाश गिरफ्तार

हाईवे की लुटेरी गैंग के पांच बदमाश गिरफ्तार

झांसी:मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में लगातार हाईवे पर लगातार लूट की वारदातें हो रही थी. इन वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय बदमाशों के गिरोह के पांच सदस्यों को एसओजी, मोठ, पूछ, और एरच थाना की संयुक्त टीम ने दबोच लिया है. पुलिस टीम ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से लग्जरी गाडियां, मोबाइल फोन, तमंचा कारतूस सहित लूट का माल बरामद किया है. पकड़े गए बदमाशों का बड़ा अपराधिक इतिहास है.


एसपी देहात नेपाल सिंह ने शुक्रवार को बताया कि कानपुर देहात, जालौन, झांसी, मोठ, सिमरा, ललितपुर, मध्यप्रदेश के जिला दतिया, शिवपुरी, महोबा आदि जिलों में हाईवे पर राहगीरों को रोक कर डरा धमका कर लूट व डकैती की घटनाओं को एक गिरोह द्वारा लगातार अंजाम दिया जा रहा था. इस गिरोह को दबोचने के लिए एडीजी कानपुर जोन के निर्देशन पर डीआईजी जोगेंद्र सिंह, एसएसपी राजेश एस के नेतृत्व में झांसी एसओजी, सर्व लांस, मोठ, पूछ और एरच थाना पुलिस की टीम हाईवे पर लगातार तलाश में लगी हुई थी.

गुरुवार देर रात एरच में मीर साहब की मजार के पास खड़ी एक लग्जरी स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी थी. जिसमें बैठे कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई. तो हाइवे पर लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम देने की बात सामने आई. गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि वह हाईवे पर आने वाले गांव या कस्बों में रुककर पहले रेकी करते थे और उसके बाद मौका पाकर वारदात को अंजाम देते थे.

एसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने बदमाशों के कब्जे से अलग-अलग स्थानों से लूट की 95 हजार नकदी, दो तमंचा, 7 कारतूस, चार मोबाइल फोन, एक एक्सायुव कार, दो बंडल नकब बरामद किए हैं. पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम गयापाल निवासी कबराई महोबा, छोटेलाल कुशवाह निवासी मौदहा हमीरपुर, नरेंद्र पाल निवासी कबरई महोबा, सुंदर कुशवाह निवासी गांधी गंज मऊरानीपुर, अजय कुशवाह निवासी करवाई महोबा बताया है. वहीं, उनके दो साथी मौके से भाग गए जिनके नाम महेंद्र पाल, बाबूराम निवासी कबरई बताए गए है. पुलिस टीम भागे गए दोनों बदमाशों की तलाश कर रही है. वहीं, एसपी देहात ने शातिर बदमाश गिरोह को दबोचने वाली एसओजी और एरच थाना पुलिस को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

सभी का बड़ा अपराधी रिकॉर्ड:गिरफ्तार बदमाश गयालाल/ रामचरण पर हत्या, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट जैसी गंभीर धाराओं सहित 27 अलग-अलग धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं. वहीं, गिरफ्तार बदमाश छोटेलाल पुत्र कल्लू कुशवाहा का भी बड़ा अपराधिक इतिहास है. इस पर भी कई धाराओं में यूपी और एमपी के थानों में 15 मुकदमे दर्ज हैं. अन्य अपराधी नरेंद्र पर 11, सुंदर पर 2 और अजय पर 3 मामले दर्ज हैं. इन सभी ने पूरे बुंदेलखंड के क्षेत्रों के अलावा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हुई कई घटनाओं को अंजाम दिया है.

यह भी पढ़ें:Etah Crime News:पूर्व प्रधान के घर पर हमलावरों ने की फायरिंग, बेटा और नाती घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details