झांसीः स्वाट टीम और सीपरी बाजार थाना पुलिस ने शनिवार को एक ऐसे गैंग का खुलासा किया, जो होटल में ठहरकर चोरी की योजनाएं बनाता था और घटना को अंजाम देने के बाद चोरी का माल भी होटल में ही छिपाता था. गिरोह का सरगना मध्य प्रदेश के दतिया का रहने वाला है जो कोरोना संक्रमण को देखते हुए जेल से पेरोल पर छोड़ा गया था. पकड़े गए बदमाश घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.
झांसी: कोरोना के खतरे के कारण मिली थी पेरोल, गैंग बनाकर करने लगा चोरी - कोरोना के कारण पेरोल
यूपी के झांसी जिले में पुलिस ने ऐसे गिरोह के 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो होटल में रहकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी कोरोना की वजह से पेरोल पर जेल से छूटकर बाहर आया था और गैंग बनाकर घटना को अंजाम दे रहा था.
![झांसी: कोरोना के खतरे के कारण मिली थी पेरोल, गैंग बनाकर करने लगा चोरी etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-09:29:37:1596902377-up-jhs-03-thievesarrest-visualbite-7203772-08082020211552-0808f-04010-506.jpg)
पुलिस के मुताबिक गिरोह का सरगना गिरफ्तार आरोपी पंकज रायकवार है, जो दतिया का रहने वाला है और झांसी में रहकर घटनाओं को अंजाम देता था. पंकज पिछले दिनों पेरोल पर छूटा था. उसके साथ ही दीपक यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो होटल का मैनेजर है और आरोपियों को होटल में ठहरने के लिए कमरा उपलब्ध कराता था. श्याम सोनी नाम का आरोपी भी गिरफ्त में आया है जो आरोपियों से चोरी के जेवरात खरीदा करता था. इनके अलावा ऋषभ अहिरवार और अखंड प्रताप को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने दस मोबाइल और चोरी के जेवरात बरामद किए हैं.
इस बात की जानकारी मिल रही थी कि एक गैंग यहां होटलों में रुककर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. जानकारी पर पता चला कि शहर क्षेत्र में ये लोग एक होटल में कमरा लेकर रहते थे. सीपरी बाजार थाना पुलिस और स्वाट टीम ने मिलकर आज इस मामले का खुलासा करने में सफलता हासिल की है.
-राहुल श्रीवास्तव, एसपी सिटी