झांसी: बाल भारती पब्लिक इंटर कॉलेज कमल सिंह कॉलोनी खाती बाबा में चल रहे स्काउट एंड गाइड के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को समापन हो गया. इस अवसर पर कैंप में प्रतिभाग करने वाले स्काउट एंड गाइड ने शिविर में सीखे गए कौशल और गतिविधियों का प्रदर्शन किया.
स्काउट गाइड ने बनाया बिना बर्तन के भोजन - five days scout guide camp
झांसी स्थित बाल भारती पब्लिक इंटर कॉलेज में पांच दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का गुरुवार को समापन हुआ. इस अवसर पर कैंप में प्रतिभाग करने वाले स्काउट एंड गाइड ने शिविर में सीखे गये कौशल व गतिविधियों का प्रदर्शन किया.
स्काउट और गाइड ने विभिन्न प्रकार की गांठ लगाना, तंबू का निर्माण करना और बिना बर्तन के खाना बनाने जैसे कार्यों को सफलतापूर्वक प्रदर्शित किया. इस अवसर पर कैम्प में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने भी स्काउट एंड गाइड के द्वारा प्रदर्शित की गई गतिविधियों तथा कौशल को देखा.
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एएससी गाइड स्टेट हेड अर्चना गुप्ता और विशिष्ट अतिथि सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर पूनम संधू ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले स्काउट एंड गाइड द्वारा बनाए गए तंबू का अवलोकन किया.