उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मतदान केंद्र पर तोड़फोड़ करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

झांसी में पंचायत चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ पर मतदान अधिकारी से मारपीट और उपद्रव के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

मतदान केंद्र पर तोड़फोड़
मतदान केंद्र पर तोड़फोड़

By

Published : Apr 18, 2021, 9:36 PM IST

Updated : May 19, 2021, 5:31 PM IST

झांसी: थाना ककरबई के ग्राम कैरोखर में पंचायत चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ पर मतदान अधिकारी से मारपीट, बैलेट फाड़ने, बैलेट बॉक्स तोड़ने और उपद्रव के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

सीओ गरौठा अभिषेक राहुल ने दी जानकारी
पुलिस ने रविवार को नीरज कोरी, बाल मुकुंद, पुष्पेंद्र, जगदीश प्रसाद और राहुल को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 188, 353, 323, 504, 506, 34, 120 बी और सेवन क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट व 126 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने नौ नामजद और पचास-साठ अज्ञात लोगों के खिलाफ दो अलग-अलग केस दर्ज किए थे. सीओ गरौठा अभिषेक राहुल के मुताबिक मतदान केंद्र पर तोड़फोड़ और लूटपाट के मामले में दो मुकदमे दर्ज किए गए थे. नामजद आरोपी नीरज कोरी और जांच के दौरान प्रकाश में आए चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
Last Updated : May 19, 2021, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details