उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: पॉलीटेक्निक छात्रा से दुष्कर्म मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार - झांसी में पॉलीटेक्निक छात्रा से दुष्कर्म

यूपी के झांसी में पॉलीटेक्निक छात्रा से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पॉलीटेक्निक छात्रा से दुष्कर्म मामले में पांच गिरफ्तार.
पॉलीटेक्निक छात्रा से दुष्कर्म मामले में पांच गिरफ्तार.

By

Published : Oct 11, 2020, 9:04 PM IST

Updated : Oct 11, 2020, 10:13 PM IST

झांसी:सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में छात्रा से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रविवार शाम झांसी के डीएम और एसएसपी ने सीपरी बाजार थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी.

पॉलीटेक्निक छात्रा से दुष्कर्म मामले में पांच गिरफ्तार.

एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि एक नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ दुष्कर्म, लूट और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया था. इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी रोहित सैनी और भरत सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीन अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए चार टीमें रवाना की गई हैं. उनका दावा है कि अगले चौबीस घण्टे में तीनों गिरफ्तार हो जाएंगे. पीड़िता की काउंसलिंग के लिए काउंसलर नियुक्त कर दिया गया है. केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाएगी.

डीएम आंद्रा वामसी ने बताया कि पॉलीटेक्निक कॉलेज के यह घटना ब्यॉयज हॉस्टल में हुई थी. शिकायत पर तत्काल केस दर्ज किया गया था. पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट का भी विश्लेषण किया जा रहा है. मेडिकल रिपोर्ट के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 11, 2020, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details