उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: युवक पर तमंचे से फायरिंग, सामने आया लाइव वीडियो - झांसी में युवक पर तमंचे से फायरिंग

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक युवक पर बाइक सवार युवकों ने तमंचे से फायर कर दिया. इस दौरान जख्मी हुए युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया. पुलिस युवक की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच कर रही है.

etv bharat
युवक पर हुई फायरिंग.

By

Published : Jan 8, 2020, 7:36 PM IST

झांसी: नवाबाद थानाक्षेत्र में स्टेशन रोड पर बुधवार दोपहर एक युवक पर बाइक सवार युवकों ने तमंचे से फायर कर दिया. फायरिंग कर बदमाश मौके से फरार हो गए. गोली लगने से जख्मी हुए युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. पुलिस युवक की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

युवक पर हुई फायरिंग.
  • मनीष वाल्मीकि नाम का युवक स्टेशन रोड पर बाइक मरम्मत करवाने आया था.
  • बाइक की मरम्मत करवाते वक्त बाइक सवार युवकों ने मनीष पर फायरिंग कर दी और मौके से भाग निकले.
  • गोली लगने के बाद मनीष को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया.

नवाबाद थानाक्षेत्र में स्टेशन रोड पर मनीष वाल्मीकि नाम का व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल से आया था. जैसे ही वह रुका उसके पूर्व परिचित सुमित वाल्मीकि ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसके कंधे पर चोट आई है. फिलहाल उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है और शिकायती पत्र लेकर कार्रवाई की जा रही है.
-श्रीप्रकाश द्विवेदी, एसपी सिटी

इसे भी पढ़ें- प्रदेश में शीतलहर जारी, कई जिलों में बारिश और ओले पड़ने के आसार

ABOUT THE AUTHOR

...view details