झांसी : जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ग्वालटोली में रिटायर्ड फौजी ने लाइसेंसी बन्दूक से डायल 112 की गाड़ी पर चार राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गया. पारिवारिक विवाद की सूचना पर डायल 112 की टीम रिटायर्ड फौजी के घर पहुंची थी, जहां फौजी ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया.
झांसी : रिटायर्ड फौजी ने डायल 112 पर की फायरिंग, बंदूक लेकर हुआ फरार - रिटायर्ड फौजी बंदूक समेत फरार
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में रिटायर्ड फौजी ने डायल 112 की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है.
रिटायर्ड फौजी ने डायल 112 पर की ताबड़तोड़ फायरिंग.
डायल 112 पर फायरिंग करने के बाद रिटायर्ड फौजी बंदूक समेत फरार हो गया. घटना के बाद कई थानों की पुलिस आरोपी की तलाश में प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ग्वालटोली में काम्बिंग कर रही है.