झांसी: शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित विजय साइकिल स्टोर में रात को अचानक आग लग गई. आग की चपेट में आने से दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया. दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गईं. दुकान मालिक ने लगभग 12 लाख रुपये के नुकसान होने की आशंका जताई है.
जानकारी के मुताबिक झांसी जिले के शहर कोतवाली के अंतर्गत बड़ा बाजार में विजय साइकिल स्टोर है. रात्रि में स्टोर मालिक को पता चला कि उसकी दुकान में आग लगी हुई है. यह सुनकर जब तक वह साइकिल स्टोर पहुंचा तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आनन-फानन में फायर बिग्रेड को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई. आग इतनी भयानक थी कि दुकान में रखी कई साइकिलों का लोहा तक पिघल गया. साथ ही अपनी चपेट में अन्य तीन और दुकानों को ले लिया. इतना ही नहीं जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक दुकानों में रखा सारा माल जलकर खाक हो गया. आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका है.