उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साइकिल की दुकान में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप - fire in vijay cycle store in jhansi

झांसी में विजय साइकिल स्टोर में अचानक आग लग गई. आग लगने के चलते दुकानदार को खासा नुकसान हुआ है. अग्निशमन विभाग के अफसरों द्वारा आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

साइकिल की दुकान में लगी भीषण आग
साइकिल की दुकान में लगी भीषण आग

By

Published : May 7, 2022, 8:41 PM IST

झांसी: शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित विजय साइकिल स्टोर में रात को अचानक आग लग गई. आग की चपेट में आने से दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया. दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गईं. दुकान मालिक ने लगभग 12 लाख रुपये के नुकसान होने की आशंका जताई है.

जानकारी के मुताबिक झांसी जिले के शहर कोतवाली के अंतर्गत बड़ा बाजार में विजय साइकिल स्टोर है. रात्रि में स्टोर मालिक को पता चला कि उसकी दुकान में आग लगी हुई है. यह सुनकर जब तक वह साइकिल स्टोर पहुंचा तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आनन-फानन में फायर बिग्रेड को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई. आग इतनी भयानक थी कि दुकान में रखी कई साइकिलों का लोहा तक पिघल गया. साथ ही अपनी चपेट में अन्य तीन और दुकानों को ले लिया. इतना ही नहीं जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक दुकानों में रखा सारा माल जलकर खाक हो गया. आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका है.

यह भी पढ़ें- राज ठाकरे को जेडीयू की चेतावनी, यूपी आए तो दिखाएंगे काले झंडे

दुकान मालिक के मुताबिक इस आग से उनको करीब 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. साथ ही दुकानदार ने कहा कि एक दिन पहले उनका एक दुकानदार के साथ झगड़ा हो गया था और शक है कि उसी ने बदले की भावना से दुकान में आग लगाई है. अग्निशमन विभाग के अफसरों द्वारा आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details