झांसी: डीजल लोको शेड में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग जाने से करोड़ों रुपये के स्पेयर पार्ट्स जलकर खाक हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह 05:45 बजे डीजल शेड में इंजन फिटिंग के पास स्थित कमरों में आग लग गई. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. वहीं आग किस वजह से लगी इसकी जांच की जा रही है.
लोको शेड में आग की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर डीजल शेड के अफसर मौके पर पहुंच गए. साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां को बुला लिया. फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. फिलहाल रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं. आग लगने से जो भी नुकसान हुआ है, उसकी समीक्षा की जा रही है.