उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: डीजल लोको शेड में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, करोड़ों के स्पेयर पार्ट्स जलकर खाक

झांसी के डीजल लोको शेड में शार्ट-सर्किट से भीषण आग लग गई. आग लग जाने से करोड़ों रुपये के स्पेयर पार्ट्स जलकर खाक हो गए. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया. रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

डीजल लोको शेड में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग.

By

Published : Aug 26, 2019, 2:55 PM IST

झांसी: डीजल लोको शेड में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग जाने से करोड़ों रुपये के स्पेयर पार्ट्स जलकर खाक हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह 05:45 बजे डीजल शेड में इंजन फिटिंग के पास स्थित कमरों में आग लग गई. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. वहीं आग किस वजह से लगी इसकी जांच की जा रही है.

डीजल लोको शेड में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग.

लोको शेड में आग की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर डीजल शेड के अफसर मौके पर पहुंच गए. साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां को बुला लिया. फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. फिलहाल रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं. आग लगने से जो भी नुकसान हुआ है, उसकी समीक्षा की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः- इलाहाबाद-मथुरा के बीच 25 अगस्त से दौड़ेगी वीरांगना स्पेशल ट्रेन

डीजल लोको शेड के कमरों में सुबह छह बजे के आसपास आग लग गई थी. इन कमरों में शेड का मैटेरियल आदि सामान रखा हुआ था, जो जल गए हैं. घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं. आग लगने से कितने माल का नुकसान हुआ है, उसकी समीक्षा की जा रही है.
-मनोज कुमार सिंह, पीआरओ रेलवे

ABOUT THE AUTHOR

...view details