उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

झांसी में नमकीन बिस्किट के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक

By

Published : Oct 15, 2021, 1:20 PM IST

झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र में नमकीन बिस्किट के एक गोदाम में भीषण आग लग गई. मौके पर फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई. आग लगने से लाखों का माल जलकर खाक हो गया है.

झांसी में नमकीन बिस्किट के गोदाम में लगी भीषण आग
झांसी में नमकीन बिस्किट के गोदाम में लगी भीषण आग

झांसी: जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित नमकीन बिस्किट के एक गोदाम के बेसमेंट में अचानक आग लग गई. जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और रहात बचाव की टीम मौके पर पहुंच गई. बताते चलें कि झांसी शहर में कोतवाली अंतर्गत बढ़िया पूरा बैंकर्स कॉलोनी में नमकीन बिस्किट का एक निजी गोदाम है, जिसमें लाखों का माल रखा हुआ है.

गोदाम के बेसमेंट से स्थानीय क्षेत्रवासियों ने धुआं उठते हुए देखा आनन-फानन में इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और बचाव और राहत कार्य शुरू करते हुए आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया. आग बेसमेंट में लगे होने के कारण काबू पाना मुश्किल हो रहा है. वहीं गोदाम संचालक आशीष ने बताया कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है, जिसमें लाखों का माल जलकर राख हो गया.

झांसी में नमकीन बिस्किट के गोदाम में लगी भीषण आग

इसे भी पढ़ें-बुंदेलखंड में आज भी विजयदशमी पर पान खाने का है रिवाज, जिंदा है पुरानी परंपराएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details