झांसी:जनपद के टहरौली कस्बे में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में रविवार को आग लग गई. छुट्टी के दिन बैंक की शाखा में आग लगने से हड़कम्प मच गया. घटना की जानकारी पर टहरौली थाने की पुलिस, बैंक के अफसर और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू हुआ. दमकल की गरौठा से पहुँची टीम के साथ ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
झांसी : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में लगी आग, दमकल ने पाया काबू - स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आग लग गई
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आग लग गई. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
झांसी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में आग लग गई.
बैंक की शाखा में आग किन परिस्थितियों में लगी, इस बात की पड़ताल की जा रही है. प्रथम दृष्टया शॉट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. अनुमान है कि यूपीएस के गर्म होने के कारण उपकरणों में लगी यह आग बढ़ गई.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी के के ओझा ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही गरौठा और आसपास से दमकल की गाड़ियां यहां भेजकर आग पर काबू पाया गया. आग किन परिस्थितियों में लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है. आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.