उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिठाई की दुकान में फटा सिलेंडर, दुकान मालिक झुलसा - झांसी में आग की हादसा

झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र में मिठाई की दुकान (sweet shop jhansi) में रखे गैस सिलेंडर लीकेज होने पर भीषण आग लग गई. इस हादसे में दुकान का मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

Etv Bharat
मिठाई की दुकान में लगी आग

By

Published : Nov 14, 2022, 3:57 PM IST

झांसी:कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को मिठाई के दुकान में आग (sweet shop jhansi) लग गई. इस हादसे में दुकान का मालिक गंभीर रूप से झुलस गया है. वहीं, सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव गेट चौकी के पास रज्जू मिठाई वाले की दुकान में सिलेंडर पहले से गैस लीक हो रही थी. सोमवार की सुबह रज्जू दुकान पहुंचा और मिठाई बनाने के लिए जैसे ही भट्टी में आग लगाई वैसे ही सिलेंडर ने आग पकड़ ली. जब तक रज्जू कुछ समझ पाता तब तक आग धीरे-धीरे विकराल रूप में बदल गई और थोड़ी देर बाद जोरदार धमाका हुआ, जिससे आस पास के इलाके में भगदड़ मच गई. आग की चपेट में आने से रज्जू गंभीर से रूप से झुलस गया है. आस पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

मिठाई की दुकान में लगी आग

उधर, फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई. कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पाया. इस हादसे में कितने का नुकसान हुआ है, इसका अभी अंदाजा नहीं लगाया जा सका है.

यह भी पढ़ें:झांसी के निर्माणाधीन मकान में मिली सिरकटी लाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details