झांसी : समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव के खिलाफ जमीन की जबरन रजिस्ट्री कराने के लिए मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. पूर्व सपा विधायक पर महिला से बदसलूकी का भी आरोप लगा है.
दरअसल, मोठ थाना क्षेत्र के भुजौद गांव की रहने वाली महिला मुन्नी देवी ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसने कुछ साल पहले अपनी जमीन सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव को स्कूल बनाने के लिए बेची थी. आरोप है कि स्कूल के पास कुछ अन्य जमीन बची है, जिसे अब दीप नारायण सिंह यादव पुराने रेट पर जबरन रजिस्ट्री कराना चाहते हैं.
पीड़ित मुन्नी देवी के मुताबिक जब उसने जमीन की रजिस्ट्री करने से मना किया तो उसे और उसके बेटे को जबरन उठवाकर स्कूल में बुलाया और बेटे प्रेम सिंह को लाठी-डंडों से पीटा गया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि इस दौरान दीप नारायण सिंह ने उसके साथ बदसलूकी भी की. पीड़िता की शिकायत पर इस पूरे मामले में मोठ थाने में केस दर्ज किया गया है.
जानकारी देते पूर्व सपा विधायक दीप नारायण सिंह यादव. वहीं मामले को लेकर एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर पूर्व विधायक दीप नारायण व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो तथ्य सामने निकलकर आएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
वहीं दूसरी ओर आरोपी सपा नेता दीप नारायण सिंह ने इस मामले पर सफाई देते हुए आरोपों को सियासी साजिश से प्रेरित बताया. दीप नारायण सिंह ने कहा कि प्रेम सिंह उनके स्कूल में कार्यरत था. उसने स्कूल का कुछ सामान चोरी किया था. इस मामले की पुलिस में शिकायत किए जाने के बाद प्रेम सिंह ने उनके विरोधी नेताओं के साथ मिलकर यह साजिश रची है.