कन्नौज:जिले में महिला उत्पीड़न रोकने के लिए प्रत्येक थाने में महिला हेल्प डेस्क बनाई गई है. इसके बावजूद भी पीड़ित महिलाओं को न्याय के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का सामने आया है. जहां एक महिला को गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए करीब आठ माह का समय लग गया. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो लोगों के खिलाफ दुष्कर्म व लूटपाट की रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जानिए पूरा मामला
दरअसल सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला बीते 20 सितंबर 2020 की सुबह अपने घर पर खाना बना रही थी. इसी समय डूंगरपुर गांव निवासी रामवीर व सत्यपाल उसके घर पर आए. महिला को अकेला पाकर जोर जबरदस्ती की. विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट करते हुए दोनों युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. साथ बक्से में रखे जेवर भी लूट लिए. पीड़िता की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. लोगों को एकत्र होता देख दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले. घटना के बाद पीड़िता ने सदर कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की. लेकिन पुलिस ने पीड़िता की एक न सुनी.
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
8 महीने तक भटकती रही गैंगरेप पीड़िता, कोर्ट के आदेश पर आरोपियों पर FIR - महिला से गैंगरेप का मामला
यूपी के कन्नौज जिले में पुलिस ने गैंगरोप के 8 महीने बाद एफआईआर दर्ज की है. पीड़िता ने कोर्ट से न्याय के गुहार लगाई थी. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप व लूटपाट का मुकदमा दर्ज किया है.
कोर्ट के आदेश पर आरोपियों पर FIR
कोतवाली और महिला हेल्प डेल्क के कई चक्कर लगाने के बाद भी जब पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो पीड़िता ने कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रविवार को पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर रामवीर व सत्यपाल के खिलाफ गैंगरेप व लूटपाट का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.