उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कर्मचारियों से मांग रहे थे हफ्ता, 4 नामजद - कर्मचारियों से रंगदारी मांगने वाले गिरफ्तार

झांसी जिले में एक कंपनी के मैनेजर ने करीब दो दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. अभियुक्तों पर कंपनी के कर्मचारियों से रंगदारी और हफ्ता वसूल करने का आरोप है.

अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

By

Published : Jan 4, 2021, 7:47 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 8:29 PM IST

झांसी: जिले में बालू खनन करने वाली कम्पनी के कर्मचारियों से रंगदारी और हफ्ता वसूली करने वालों पर केस दर्ज किया गया है. कम्पनी के मैनेजर टहरौली थाने में करीब दो दर्जन लोगों के खिलाफ शिकायत की है. शिकायत में चार नामजद, जबकि 15-20 अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है.

बालू खनन करने वाली एसए इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के मैनेजर तरुण अनेजा ने 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ टहरौली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. तहरीर के आधार पर कुकरगांव के रहने वाले सचिन, बबलू गुर्जर, शिशुपाल और नन्हे राजा को नामजद करते हुए 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने कम्पनी के कर्मचारियों पर हफ्ता और रंगदारी मांगने के लिए पिस्टल और तमंचे से फायरिंग की. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jan 4, 2021, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details