उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

SP leader Keshbhan Singh पर भतीजी से छेड़खानी और जान से मारने के प्रयास में गंभीर धाराओं में FIR - सपा नेता पर रेप का आरोप

सपा नेता केशभान सिंह पटेल (SP leader Keshbhan Singh) पर एक महिला अधिवक्ता ने रेप और जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच के लिए टीम गठित कर दी है.

सपा नेता केशभान सिंह पटेल
सपा नेता केशभान सिंह पटेल

By

Published : Mar 5, 2023, 9:44 AM IST

झांसीःसमाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता केशभान सिंह पटेल (SP leader Keshbhan Singh) पर रिश्तों को शर्मसार करने का आरोप लगा है. एक महिला अधिवक्ता ने सपा नेता पर एक माह पूर्व घर में घुसकर रेप और जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर शनिवार को गंभीर धाराओं में सपा नेता पर मुकदमा दर्ज किया है.

एफआईआर कॉपी
एफआईआर कॉपी
एफआईआर कॉपी
एफआईआर कॉपी
एफआईआर कॉपी

पीड़ित महिला अधिवक्ता ने नवाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि केशभान सिंह पटेल जो उसके रिश्ते में फूफा हैं. उन्होंने अपने दो साथियों के साथ 23 जनवरी 2023 को घर में घुसकर तोड़फोड़ की और छेड़खानी करते हुए मारपीट की. विरोध करने पर सपा नेता ने जान से मारने की नियत से फायरिंग भी की. इसके बाद धमकी देकर वहां से भाग गए. पुलिस ने शनिवार को केशभान सिंह पटेल पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पीड़ित अधिवक्ता ने तहरीर में बताया कि उसने 1 नवम्बर 2022 को केशभान सिंह पटेल की पत्नी, जोकि सरकारी नौकरी करती हैं. उनका विकलांगता प्रमाण पत्र फर्जी होने के संबंध में शिकायत की थी. इसके बाद सपा नेता केशभान पटेल बौखला गए और 21 जनवरी 2023 की शाम को अपने मोबाइल से एक घंटे तक अश्लील मैसेज भेजते रहे. पीड़िता ने यह बात अपने परिजन को बताई. इसके बाद मां और भाई ने केशभान पटेल को ऐसी हरकत न करने का उलाहना दिया. इससे बौखलाकर केशभान पटेल 23 जनवरी 2023 को दोनाली बन्दूक लेकर अपने दो साथियों के साथ घर में घुस आए और रेप का प्रयास किया.

पीड़िता का आरोप है कि विरोध करने पर केशभान पटेल ने उसके साथ मारपीट करते हुए फायरिंग की. फायर और शोर सुनकर मोहल्ले के लोग वहां आ गए. इसके बाद केशभान पटेल जान से मारने की धमकी देते फरार हो गए. पीड़िता ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए. पीड़िता ने कहा कि नवाबाद थाने में इस घटना की शिकायत के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद उसने जिलाधिकारी झांसी और एसएसपी से इसकी लिखित शिकायत की और जांच की मांग की थी. इस पर संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पीड़िता ने मुकदमा दर्ज होने के बाद जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग भी की है.

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि...

इस मामले में एक तहरीर महिला अधिवक्ता द्वारा दी गई थी. इस पर शनिवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. संज्ञान लेते हुए इस पर एक टीम भी गठित कर दी गई है और जांच में जो भी सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःMolestation in Pratapgarh: छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला टीचर गिरफ्तार, 2 साल से कर रहा था अश्लील हरकत

ABOUT THE AUTHOR

...view details