झांसीःसमाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता केशभान सिंह पटेल (SP leader Keshbhan Singh) पर रिश्तों को शर्मसार करने का आरोप लगा है. एक महिला अधिवक्ता ने सपा नेता पर एक माह पूर्व घर में घुसकर रेप और जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर शनिवार को गंभीर धाराओं में सपा नेता पर मुकदमा दर्ज किया है.
पीड़ित महिला अधिवक्ता ने नवाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि केशभान सिंह पटेल जो उसके रिश्ते में फूफा हैं. उन्होंने अपने दो साथियों के साथ 23 जनवरी 2023 को घर में घुसकर तोड़फोड़ की और छेड़खानी करते हुए मारपीट की. विरोध करने पर सपा नेता ने जान से मारने की नियत से फायरिंग भी की. इसके बाद धमकी देकर वहां से भाग गए. पुलिस ने शनिवार को केशभान सिंह पटेल पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पीड़ित अधिवक्ता ने तहरीर में बताया कि उसने 1 नवम्बर 2022 को केशभान सिंह पटेल की पत्नी, जोकि सरकारी नौकरी करती हैं. उनका विकलांगता प्रमाण पत्र फर्जी होने के संबंध में शिकायत की थी. इसके बाद सपा नेता केशभान पटेल बौखला गए और 21 जनवरी 2023 की शाम को अपने मोबाइल से एक घंटे तक अश्लील मैसेज भेजते रहे. पीड़िता ने यह बात अपने परिजन को बताई. इसके बाद मां और भाई ने केशभान पटेल को ऐसी हरकत न करने का उलाहना दिया. इससे बौखलाकर केशभान पटेल 23 जनवरी 2023 को दोनाली बन्दूक लेकर अपने दो साथियों के साथ घर में घुस आए और रेप का प्रयास किया.