उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिल्म 'मोहब्बत है क्या चीज' है रोमांस और अध्यात्म का कॉम्बिनेशन, जल्द होगी रिलीज - यूपी न्यूज

फिल्म के डायरेक्टर राम बुंदेला अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'देवगढ़' की शूटिंग के सिलसिले में इन दिनों झांसी आए हुए हैं. जल्द ही उनकी अपकमिंग फिल्म 'मोहब्बत है क्या चीज' रिलीज होने वाली है. उनका कहना है कि ये फिल्म युवाओं को गलत रास्ते पर जाने से रोकने का प्रयास करेगी.

राम बुंदेला, फिल्म डायरेक्टर

By

Published : Mar 12, 2019, 4:02 PM IST

झांसी : जल्द ही बॉलीवुड फिल्म 'मोहब्बत है क्या चीज' रिलीज होने वाली है. झांसी आए इस फिल्म के डायरेक्टर राम बुंदेला ने कहा कि इस फिल्म में हीरो और हीरोइन नए चेहरे हैं. फिल्म में रोमांस के साथ-साथ अध्यात्म है. 17 से 18 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई ये फिल्म युवाओं को गलत रास्ते पर जाने से रोकने का प्रयास करेगी. यह फिल्म लव स्टोरी के साथ-साथ अध्यात्म की प्रेरणा देती हुई नजर आएगी.

फिल्म के डायरेक्टर राम बुंदेला ने बताई फिल्म की खासियत

दरअसल, फिल्म के डायरेक्टर राम बुंदेला अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'देवगढ़' की शूटिंग के सिलसिले में इन दिनों झांसी आए हुए हैं. ईटीवी भारत को दिए गए अपने इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि आज की युवा पीढ़ी लगातार भटक रही है. ऐसे युवाओं को यह फिल्म रोमांस और अध्यात्म से जोड़ कर रखेगी. उन्होंने कहा कि फिल्म को मैंने खुद डायरेक्ट किया है. फिल्म में ललित पंडित ने म्यूजिक दिया है. राशिद अली और सोनू निगम जैसे लोगों ने फिल्म में गायन किया है. फिल्म कई विदेशी लोकेशन पर भी शूट हुई है. मूवी बनकर कंप्लीट हो चुकी है. अब लगभग 45 दिन में रिलीज हो जाएगी. हमारा टी-सीरीज के साथ समझौता है.

राम बुंदेला अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म देवगढ़ की चर्चा करते हुए बताते हैं कि भारत में बहुत सारे ऐतिहासिक स्थल हैं, लेकिन बुंदेलखंड इनसे भरा पड़ा है. यह जानकारी पूरी दुनिया को है, लेकिन हम उसको एक्सपोज नहीं कर पाए. आज मैं बहुत खुश हूं कि आरिफ शहड़ोली और विनीत के सहयोग से देवगढ़ एक अद्भुत डॉक्यूमेंट्री बन गई. जो इसको देख रहा है, वह सराहना कर रहा है क्योंकि यह इंटरनेशनल लेवल की डॉक्यूमेंट्री है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details