झांसी:फिल्मकार राजा बुंदेला बुन्देलखण्ड की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म हनिया बनाने जा रहे हैं. फिल्म की कहानी जिले के रहने वाले लेखक विवेक मिश्र की कहानी हनिया पर आधारित है. फिल्म में बुन्देलखण्ड का परिदृश्य और सामाजिक परिवेश पूरी तरह से देखने को मिलेगा. बुन्देलखण्ड में महिलाओं के संघर्ष और यहां के सामाजिक ताने बाने की भी फिल्म में रेखांकन की कोशिश होगी.
कहानीकार विवेक मिश्र ने दी जानकारी
कहानीकार विवेक मिश्र ने बताया कि यह एक स्त्री की कहानी है और बुन्देलखण्ड का जो सामाजिक बनावट है, उस पर आधारित कहानी है. हमारे मित्र अभिनेता आरिफ शहडोली को यह कहानी काफी पसंद थी और उन्होंने यह कहानी राजा बुंदेला को सुनाई. उन्हें यह कहानी पसन्द आई और उन्होंने इस पर भरोसा जताया है. फिल्म का स्क्रीनप्ले पूरा हो चुका है और टीजर भी रिलीज हो चुका है.