झांसी:आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीमगर्ल के डायरेक्टर राज शांडिल्य का कहना है कि बुंदेलखण्ड देश की खूबसूरत जगहों में शामिल है. वह इसे अपनी आने वाली अगली फिल्मों में भी दिखाएंगे. ड्रीमगर्ल की सफलता के बाद पहली बार वह घर झांसी पहुंचे. राज ने अपने अनुभव और अगली योजनाओं को लेकर ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की है.
डायरेक्टर का अनुभव यादगार
राज ने बताया कि पूरे देश और दुनिया से मैसेज आ रहे हैं, लोग कई-कई बार फिल्में देखने जा रहे हैं. आयुष्मान खुराना जैसे अभिनेता को डायरेक्ट करने का मौका मिलने के अनुभव को लेकर वे बताते हैं कि मैं सोचा था कि इस फिल्म के बारे में सिर्फ लिखूंगा, लेकिन डायरेक्टर के बारे में नहीं सोचा था. इतने बड़े स्टार्स के साथ डायरेक्शन डेब्यू होगा, यह भी कभी नहीं सोचा था. अब मैं इतना लिख रहा हूं तो ऊपर वाले ने भी कुछ न कुछ लिखा होगा मेरे लिए.
पीएम से मुलाकात रही शानदार
पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात का अनुभव साझा करते हुए राज ने कहा कि उनसे मिलने का अनुभव बहुत शानदार था. इंडस्ट्री के बेहद कम लोगों को वहां बुलाया गया था. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम रखा गया था, उनकी एनर्जी कमाल की है. हम लोग दो-ढाई घण्टे उनके साथ रहे और उन्होंने कहा कि किसी भी चीज का सपोर्ट चाहिए तो हम हैं. वे मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बारे में काफी जानकारी रखते हैं.
इसे भी पढ़ें:- झांसी: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में 'अन्न के दाने' नाटक का किया गया मंचन
जबरिया जोड़ी के गाने में झांसी और काशी की क्या है भूमिका
फिल्म जबरिया जोड़ी के 'आरा हिले, बलिया हिले' वाले गाने में झांसी और काशी जोड़े जाने के अनुभव पर वे कहते हैं कि मैं जबरिया जोड़ी फिल्म का डायलॉग लिख रहा था. उसमें सिद्धार्थ के लिए इंट्रोडक्शन गाना लिखा जा रहा था तो मैंने कहा कि इसमें झांसी का भी नाम जुड़ना चाहिए क्योंकि यहां फोक बहुत बजता है. अचानक हमने गाने में झांसी डाल दिया और गीतकार ने अपने तरीके से गाने में जोड़ दिया और गाना सुपर हिट हो गया.
बुंदेलखण्ड में करेंगे शूट
बुन्देलखण्ड से जुड़े सवाल पर राज कहते हैं कि बुन्देलखण्ड काफी बड़ा क्षेत्र है और यहां काफी टैलेंट है. यदि ठीक से सपोर्ट किया जाए तो यह अकेला क्षेत्र है जहां इतनी प्रतिभा है. हम इस क्षेत्र में शूट प्लान करेंगे, मेरी फिल्मों में जहां-जहां सम्भव हो सकेगा और फिल्मों में इसकी खूबसूरती को जरूर दिखाऊंगा.