झांसीः झांसी में खाद की किल्लत (Fertilizer shortage) को लेकर किसान काफी परेशान हैं. खाद केंद्रों में सर्द रातों में ठिठुरते हुए लाइन में लगने वाले किसानों को काफी परेशानी के बावजूद खाद नहीं मिल पा रही है. कई किसान तो ऐसे हैं जो खाद के लिए कई दिनो से पीसीएफ केंद्र (pcf center) के बाहर ही डेरा जमाए हुए हैं. इसके बावजूद उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है.
झांसी के मऊरानीपुर की नवीन गल्ला मंडी में बने पीसीएफ केंद्र पर खाद न होने की वजह से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि वह दूरदराज से खाद के लिए सुबह से ही लाइन में लग जाते हैं और देर शाम तक इंतजार करते हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है. केंद्र पर खाद न होने की वजह से केंद्र प्रभारी द्वारा केंद्र पर ताला लगा दिया है. अब किसानों को फसल की चिंता सता रही है.
किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने किसानों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों से वार्ता की और किसानों को खाद उपलब्ध कराए जाने की मांग की. किसान बृजकुमार पाल ने बताया कि जैसे-तैसे दिन-रात कतारों में लगकर डीएपी मिली और हम सबने अपनी फसलों को बो दिया. इसके बाद अब जब फसल में पानी लगाने का समय आया तो खेतो को यूरिया खाद की बहुत जरूरत है. इसके लिए किसान कई दिनों से खाद पीसीएफ केंद्रों के चक्कर काट रहा है. सभी भूखे-प्यासे डेरा जमाए हुए हैं.