उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों पर महिला थाना प्रभारी से मारपीट का आरोप - जूनियर डॉक्टरों पर महिला थाना प्रभारी से मारपीट का आरोप

झांसी में महिला थाना प्रभारी ने महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला इंस्पेक्टर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

etvbharat
महिला थाना प्रभारी

By

Published : Feb 26, 2020, 5:30 PM IST

झांसी: जनपद के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कालेज के जूनियर डॉक्टरों पर महिला थाना प्रभारी ने मारपीट का आरोप लगाया है. महिला थाना प्रभारी पूनम शर्मा ने जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ पुलिस अफसरों को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. साधना कौशिक ने इस मामले की रिपोर्ट तलब की है.

महिला थाना प्रभारी ने जूनियर डॉक्टरों पर लगाया मारपीट का आरोप.

महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पूनम शर्मा ने बताया कि, वे मेडिकल कॉलेज में आंख का चेकप कराने गई थीं. वहां वे कुर्सी पर बैठ गई इसे देखकर जूनियर लेडी डॉक्टर उनसे अभद्रता करने लगीं. इंस्पेक्टर के खड़े होने के बाद भी बदतमीजी की. इस दौरान वहां से गुजरने वाले चार-पांच जूनियर डॉक्टर भी बदतमीजी करने लगे. मामला बढ़ता देख महिला थाना प्रभारी ने कंट्रोल रूम को सूचना दी. सूचना मिलते ही अफसर तत्काल मौके पर पहुंचे और महिला इंस्पेक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं महिला थाना प्रभारी ने डॉक्टरों पर हाथापाई करने का भी आरोप लगाया है.

महिला थाना अध्यक्ष अपने परिवार के साथ मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने गई थी. वह सिविल ड्रेस में थीं और सीट पर बैठने को लेकर किसी महिला चिकित्सक से विवाद हुआ है. उनके द्वारा शिकायती पत्र दिया गया है. अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.

राहुल श्रीवास्तव - एसपी सिटी

इसे भी पढ़ें-पत्नी और बेटे समेत आजम खां को 7 दिन की न्यायिक हिरासत

For All Latest Updates

TAGGED:

Jhansi news

ABOUT THE AUTHOR

...view details