झांसीः महिला से छेड़खानी, दुष्कर्म, अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने और शादी के बाद फिर से ब्लैकमेल करने के मामले में आरोपी पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एरच थाना क्षेत्र के रहने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गुजरात से जबकि उसके पिता को झांसी से गिरफ्तार किया है.
दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग मामले में पिता-पुत्र गिरफ्तार - झांसी की खबर
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में छेड़खानी, दुष्कर्म, अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने और शादी के बाद फिर से ब्लैकमेल करने के मामले में आरोपी पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जामनगर में मिला मुख्य आरोपी
पुलिस के मुताबिक घटना का मुख्य आरोपी अमोल यादव गुरुवार को गुजरात के जामनगर में मिला. उसे ट्रांजिट रिमांड पर झांसी लाया गया. उसके पिता अतबल सिंह को शुक्रवार को झांसी के एरच से गिरफ्तार किया गया. अमोल यादव के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
11 जनवरी को मुकदमा
सीओ मनीष सोनकर के मुताबिक पीड़िता ने 11 जनवरी को केस दर्ज कराया था. आरोपी शादी के पहले से ही उससे छेड़खानी करता चला आ रहा था. दो वर्ष पूर्व पीड़िता के साथ तमंचे के बल पर बलात्कार किया. अमोल ने पीड़िता की अश्लील फोटो भी खींची थी और अपने पिता व भाई के साथ मिलकर लाखों रुपये वसूल लिए थे. अमोल और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.