उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोमूत्र से खेती कर रहा ये किसान, जानें क्या हो रहा फायदा

झांसी के चिरगांव कस्बे के रहने वाले धर्मेंद्र नामदेव ने चिरगांव देहात और सिकरी बुजुर्ग गांव में गोमूत्र आधारित खेती का अनूठा प्रयोग किया है. धर्मेंद्र दावा करते हैं कि वे खेती में किसी भी तरह की खाद का उपयोग नहीं करते. केवल गोमूत्र के उपयोग से खेती कर रहे हैं.

गोमूत्र आधारित खेती
गोमूत्र आधारित खेती

By

Published : Jan 27, 2021, 10:01 PM IST

झांसी: चिरगांव कस्बे के रहने वाले धर्मेंद्र नामदेव ने चिरगांव देहात और सिकरी बुजुर्ग गांव में गोमूत्र आधारित खेती का अनूठा प्रयोग किया है. धर्मेंद्र दावा करते हैं कि वे खेती में किसी भी तरह की खाद का उपयोग नहीं करते. वह मात्र गोमूत्र के उपयोग से खेती कर रहे हैं. इस प्रगतिशील किसान का दावा है कि यदि इस तरह की खेती को बढ़ावा दिया जाए तो यह प्रयोग बुन्देलखण्ड में गोवंश संरक्षण में मददगार साबित हो सकता है.

गौमूत्र से खेती.

दलहन और तिलहन का कर रहे उत्पादन

धर्मेंद्र नामदेव बताते हैं कि खेत में पलेवा करते समय एक बीघा में वह पानी के साथ लगभग 45 लीटर गोमूत्र का भी उपयोग करते हैं. इससे हमने दलहनी और तिलहनी फसलें ली हैं. एक बीघा में चना तीन से चार क्विंटल होता है. मटर भी लगभग तीन क्विंटल होती है. मूंगफली का उत्पादन सामान्य से अधिक होता है.

गोमूत्र आधारित खेती की जानकारी देते धर्मेंद्र नामदेव.
सब्जी उगाने में भी हो रहा प्रयोग

धर्मेंद्र कहते हैं कि वह खेतों में न तो डीएपी डालते हैं न ही यूरिया. न ही किसी तरह के कीटनाशक या रसायन का उपयोग करते हैं. इस समय उनके खेत में चने की फसल है. इससे पहले हमने मूंग और मूंगफली की फसल ली थी. हमारे क्षेत्र में एक किसान ने बैगन की फसल के लिए गोमूत्र का प्रयोग किया तो उसकी पैदावार बेहतर हो गई. फसल में रोग भी नहीं लगे.

खेत में फसलों की देखरेख कर रहे धर्मेंद्र नामदेव.

ABOUT THE AUTHOR

...view details