झांसीः अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ मऊरानीपुर विद्युत वितरण खण्ड पर गुरुवार को किसानों ने प्रदर्शन किया. भारतीय किसान यूनियन के प्रदर्शन के दौरान कार्यालय से कर्मचारी और अधिकारी दफ्तर छोड़कर भाग निकले. इस बीच दफ्तर पहुंचे एसडीओ को किसानों ने बंधक बनाकर अपने बीच बैठा लिया.
झांसीः अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के झांसी में अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ किसान यूनियन के सदस्यों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कार्यालय से कर्मचारी और अधिकारी दफ्तर छोड़कर भाग निकले. मौके पर पहुंचे एसडीएम के कार्रवाई के आश्वासन पर किसानों ने धरना खत्म किया.
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए स्थानीय एसडीएम मौके पर पहुंचे और किसानों को करवाई का आश्वासन दिया. आश्वासन के बाद किसानों ने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया. एसडीएम और बिजली विभाग के अफसरों ने संयुक्त रुप से किसानों को समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया है.
क्षेत्र में बिजली की अनियमित कटौती की जा रही है. मनमाने तरीके से किसानों को बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं और दलालों के माध्यम से उनसे वसूली की जा रही है. यदि किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा.
-एसएन परिहार, किसान यूनियन प्रभारी, बुन्देलखण्ड