उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसीः अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के झांसी में अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ किसान यूनियन के सदस्यों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कार्यालय से कर्मचारी और अधिकारी दफ्तर छोड़कर भाग निकले. मौके पर पहुंचे एसडीएम के कार्रवाई के आश्वासन पर किसानों ने धरना खत्म किया.

अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन.

By

Published : Aug 2, 2019, 9:15 AM IST

झांसीः अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ मऊरानीपुर विद्युत वितरण खण्ड पर गुरुवार को किसानों ने प्रदर्शन किया. भारतीय किसान यूनियन के प्रदर्शन के दौरान कार्यालय से कर्मचारी और अधिकारी दफ्तर छोड़कर भाग निकले. इस बीच दफ्तर पहुंचे एसडीओ को किसानों ने बंधक बनाकर अपने बीच बैठा लिया.

अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन.


किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए स्थानीय एसडीएम मौके पर पहुंचे और किसानों को करवाई का आश्वासन दिया. आश्वासन के बाद किसानों ने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया. एसडीएम और बिजली विभाग के अफसरों ने संयुक्त रुप से किसानों को समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया है.


क्षेत्र में बिजली की अनियमित कटौती की जा रही है. मनमाने तरीके से किसानों को बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं और दलालों के माध्यम से उनसे वसूली की जा रही है. यदि किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा.
-एसएन परिहार, किसान यूनियन प्रभारी, बुन्देलखण्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details