झांसीः जिले के मऊरानीपुर ब्लॉक के ग्राम इटायल के किसानों ने आवारा पशुओं द्वारा फसलों को बर्बाद करने पर शनिवार को तहसील परिसर में प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के साथ किसानों ने प्रदर्शन कर खराब हुई फसलों का मुआवजा देने की मांग की.बता दें कि मऊरानीपुर ब्लॉक के ग्राम इटायल में खड़ी फसलों को आवारा जानवर चर गए हैं. जिससे गांव के किसानों में आक्रोश है.
आवारा पशुओं ने फसल किया बर्बाद, किसानों ने मांगा मुआवजा
यूपी के झांसी जिले में झांसी खेतों में खड़ी फसलों को बर्बाद करने पर किसानों ने तहसील में प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने आवारा पशुओं को गोशालाओं में छोड़ने और खराब हुई फसलों का मुआवजा देने की मांग की.
प्रधान और सचिव ने गोशाला से जानवरों को छोड़ा
किसानों ने मऊरानीपुर तहसील के तहसीलदार और ब्लॉक के बीडीओ को ज्ञापन देकर मुआवजा दिलाने की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम प्रधान, सचिव और रोजगार सेवक ने गोशाला के जानवरों को रात के समय गोशाला से बाहर कर दिया. जिससे गोवंश उनकी फसलें बर्बाद कर दिया. किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से ग्राम प्रधान, सचिव और रोजगार सेव के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की.
पुलिस ने किसानों को भगाया
किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह ने बताया कि इटायल गांव के बहुत सारे किसानों की फसलें आवारा जानवरों के कारण बर्बाद हो गई हैं. जब गांव के लोग शिकायत करने लहचूरा थाने पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने बदसूली कर थाने से भगा दिया. किसानों को मुआवजे और दोषियों के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा.