झांसी: तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के समर्थन में झांसी में भी अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत हुई है. कचहरी चौराहे पर स्थित गांधी उद्यान पर किसान रक्षा पार्टी के बैनर तले गुरुवार को किसानों का यह आंदोलन दूसरे दिन जारी रहा. जिले के अलग-अलग हिस्से से आये किसानों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया.
गांधी उद्यान में शुरू हुआ किसानों का अनिश्चितकालीन आंदोलन - opposition to agricultural law
झांसी जिले में कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों ने अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत की है. किसानों का यह आंदोलन गांधी उद्यान में किसान रक्षा पार्टी के बैनर तले चल रहा है.
ट्रैक्टर पर सवार होकर जिले भर से किसान धरनास्थल पर पहुंचे. गांधी उद्यान में किसानों ने अनिश्चितकालीन डेरा डाल दिया है. प्रदर्शनकारी किसान नेताओं और किसानों का कहना है कि जब तक दिल्ली बार्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है, यहां भी किसानों का आंदोलन जारी रहेगा.
किसान रक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरी शंकर विदुआ ने कहा कि हरियाणा और पंजाब के किसानों के साथ पूरे भारत के किसान आंदोलन कर रहे हैं. जब तक किसानों की बात केंद्र सरकार नहीं मान लेती, यहां हमारा आंदोलन जारी रहेगा. सरकार को हमारा पालन-पोषण करना चाहिए, लेकिन वह हमें भूखों मारने की तैयारी कर रही है. सरकार जायज मांगे मान ले तो हम आंदोलन खत्म कर देंगे.