झांसी: बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी बीडा के लिए भूमि अधिग्रहण की तैयारी शुरू होते ही किसानों का प्रदर्शन शुरू हो गया है. रक्सा क्षेत्र के 33 गॉंवों के किसानों ने सर्किल रेट बढ़ाए जाने की मांग को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया. किसानों ने जमीन के बाजारू मूल्य का आकलन कराकर सर्किल रेट बढ़ाने की मांग की. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पूरी न हुई तो वह ट्रेन व बस मार्ग भी जाम करने से पीछे नहीं हटेंगे. किसानों ने साफ किया कि सरकार के निर्णय से वह काफी खुश हैं. लेकिन, अधिकारी उचित मूल्य न देकर किसानों के साथ अन्याय कर रहे हैं.
झांसी में निबंधन विभाग द्वारा 33 गांवों के सर्किल रेट में बदलाव न किए जाने और शिकायत करने के बाद भी निस्तारण न किए जाने के चलते आज किसानों ने सड़क पर उतर कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही जमकर नारेबाजी की. बता दें कि योगी सरकार द्वारा बुंदेलखंड के औद्योगिक विकास के लिए बीडा का गठन किया गया है. इसके लिए रक्सा क्षेत्र के 33 गांवों से लगभग 14 हजार हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है.