झांसी: पृथ्वीपुर नयाखेड़ा के किसानों ने चकबंदी प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि उनकी जमीन पथरीली और उबड़-खाबड़ है. इस कारण यहां चकबंदी नहीं होनी चाहिए. एडीएम हरिशंकर का कहना है कि मौके पर निरीक्षण करने के बाद उचित कार्यवाई की जाएगी.
झांसी: चकबंदी निरस्त करने को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन - chakbandi
चकबंदी प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया. साथ ही चकबंदी अधिकारी पर पैसे लेने का आरोप लगाया.
![झांसी: चकबंदी निरस्त करने को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2342935-374-d4c077a8-61e4-4428-8fa8-51187b130ea4.png)
प्रदर्शनकारी किसानों का नेतृत्व कर रहे किसान मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेंद्र शर्मा का कहना है कि चकबंदी अधिकारी चकबंदी में खेती वाली जमीन को बंजर दिखा रहा है. साथ ही कुछ दबंग लोगों के सहयोग से किसानों को परेशान किया जा रहा है. हम लोग परेशान हो चुके हैं और चकबंदी नहीं कराना चाहते हैं. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चकबंदी अधिकारियों को प्रधान के सहयोग से मोटी रकम मिलती है. इसी वजह से चकबंदी नहीं रुक पा रही है.
वहीं एडीएम प्रशासनिक हरिशंकर का कहना है कि किसानों ने अपनी समस्या बताई है. किसान चकबंदी अधिकारी पर आरोप लगा रहे हैं कि वह सिंचित जमीन को उबड़ खाबड़ दर्शाना चाहते हैं. मैंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दे दिए हैं. मौके का निरीक्षण किया जाएगा उस के आधार पर उचित निर्णय होगा.