झांसी: मण्डल के तीन जिलों झांसी, ललितपुर और जालौन में 265 गेंहू क्रय केंद्र शुरू करने के लिए खाद्य आयुक्त ने जिलों से प्रस्ताव मांगे थे, लेकिन तीनों जिलों से 163 खरीद केंद्रों के ही प्रस्ताव भेजे गए. झांसी मण्डल के तीनों जिलों में लक्ष्य से 102 कम सिर्फ 163 क्रय केंद्र शुरू हो सके हैं. किसान संगठन इसे लेकर शासन और प्रशासन की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं.इतना ही नहीं किसान रक्षा पार्टी के अध्यक्ष ने इस कदम को मंडियों को खत्म करने की साजिश का हिस्सा बताया है.
उठाए सवाल
किसान रक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरी शंकर विदुआ ने कहा कि सरकार के आदेश का यदि अधिकारी क्रियान्वयन नहीं करते हैं तो उन्हें दण्डित करना चाहिए. जो तीन कृषि बिल लागू हुए हैं, यह उनका एक हिस्सा है. यह लोग मंडियों को खत्म करना और किसानों के गेहूं को सीधे पूंजीपतियों तक पहुंचाना चाहते हैं. सरकार झांसी मण्डल में 265 क्रय केंद्र खोलने के आदेश तो दे रही है, लेकिन जिलाधिकारियों को व्यक्तिगत आदेश ऐसे होंगे कि अधिक क्रय केंद्र न खोले जाएं.