उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: मूंगफली बेचने के लिए मंडी के सामने किसानों की भीड़, कई दिनों से कर रहे इंतजार

उत्तर प्रदेश के झांसी में किसानों को मूंगफली बेचने के लिए खरीद केंद्रों पर कई दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है. किसानों का आरोप है कि यहां पर धंधे वालों का कारोबार अच्छे से चल रहा है जबकि कई दिनों के इंतजार करने के बाद भी हमारी बारी नहीं आ रही है.

etv bharat
मूंगफली बेचने के लिए किसानों का लगा तांता

By

Published : Jan 23, 2020, 6:05 PM IST

झांसी: जिले में किसानों को मूंगफली की फसल बेचने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. खरीद केंद्रों पर अव्यवस्थाओं का आलम यह है कि किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए हफ्तों लाइन लगाना पड़ रहा है. जिले के चिरगांव स्थित रामनगर मंडी पर पिछले कई दिनों से किसान मूंगफली की उपज बेचने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं.

मूंगफली बेचने के लिए किसानों का लगा तांता.

कई किसान आठ दिन से कर रहे इंतजार
चिरगांव स्थित रामनगर मंडी पर गढ़ऊआ गांव से मूंगफली बेचने आए जितेंद्र राजपूत ने बताया कि वह यहां आठ दिनों से मूंगफली बेचने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने टोकन तो दे दिया है, लेकिन नम्बर ही नहीं आ रहा है.

इसे भी पढ़ें:- झांसी: पहूज नदी का घाट बना कूड़ाघर, लोग फेंकते हैं श्मशान की राख

टोकन में फर्जीवाड़े का आरोप
डबरा बुजुर्ग गांव से मूंगफली बेचने आए किसान कृष्ण मुरारी ने बताया कि यहां मूंगफली की तुलवाई नहीं हो पा रही है. यहां फर्जी टोकन चल रहे हैं. हम यहां मूंगफली बेचने के लिए तीन दिन से इंतजार कर रहे हैं और धंधे वालों के ट्रैक्टर तोले जा रहे हैं. केंद्र के लोग कह रहे हैं कि टोकन से खरीद करेंगे, लेकिन टोकन फर्जी चल रहा है.

जरूरत पड़ने पर शुरू होगा तीसरा कांटा
खरीद केंद्र के प्रभारी यदुनाथ सिंह का कहना है कि किसानों में सामंजस्य हो तो तुलाई का काम चलता रहेगा. हमें दो कांटों की अनुमति मिली है. जितने ट्रैक्टर यहां हैं, उन्हें निपटाने के लिए दो कांटे पर्याप्त हैं. जरूरत पड़ेगी तो हम तीसरा कांटा शुरू करने के लिए अफसरों से अनुमति भी लेंगे. हालांकि अभी जितने ट्रैक्टर हैं, इन्हें तीन से चार दिन में हम निपटा देंगे.

इसे भी पढ़ें:- झांसी में राई कलाकारों की प्रतिस्पर्धा, प्रथम आने पर यूपी दिवस समारोह में प्रस्तुति का मिलेगा मौका

ABOUT THE AUTHOR

...view details