उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: सूखी नहर में अनशन पर बैठे किसान, पानी की सप्लाई शुरू कराने की मांग - झांसी समाचार

झांसी में किसान नहर में पानी न आने की समस्या को लेकर अनशन पर बैठ गए हैं. किसानों का कहना है कि नहर को जल्द से जल्द चालू कराया जाए, जिससे वह फसलों की बुवाई कर सके.

धरने पर बैठे किसान.
धरने पर बैठे किसान.

By

Published : Oct 31, 2020, 10:01 AM IST

झांसी: गुरसराय नहर को चालू कराए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को किसान नहर के बीचोबीच अनशन पर बैठ गए. किसानों का कहना है कि नहर में पानी न आने से सैकड़ों गांव के किसानों की बुवाई प्रभावित हो रही है. एक सप्ताह पूर्व आश्वासन दिया गया था कि नहर चालू करा दिया जाएगा, लेकिन नहर में अब तक पानी नहीं आया है.

कई माइनर भी हैं सूखे

किसानों का कहना है कि जब तक नहर में पानी नहीं आता तब तक उनका यह अनशन जारी रहेगा. किसानों का आरोप है कि सिल्ट सफाई के नाम पर सिंचाई विभाग ने जमकर भ्रष्टाचार किया, जिसका नतीजा यह है कि किसानों को पानी नसीब नहीं हो रहा. गुरसराय नहर के अलावा गढ़बई रजवाहा, अस्ता माईनर, परसुवा माईनर, रियां माईनर, जखौरा माईनर भी सूखी पड़ी हैं.

नहर जल्द चालू कराने की मांग

अनशन पर बैठे किसान दीपक यादव ने कहा कि गुरसराय नहर इस क्षेत्र की मुख्य नहर है और पंद्रह माइनर इससे जुड़े हुए हैं. नियम के मुताबिक पंद्रह अक्टूबर तक इसे चालू हो जाना चाहिए था. हम नहर में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं. नहर में पानी नहीं आने से किसानों की फसल की बुवाई नहीं हो पाएगी. नहर को जल्द से जल्द चालू कराया जाए जिससे किसान फसलों की बुवाई कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details