उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजली विभाग के खिलाफ गांव में किसान कांग्रेस ने लगाई चौपाल - कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार

झांसी जिले के मऊरानीपुर तहसील में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने चौपाल लगाई. गांव के लोगों को बिजली के बिना एक महीने से लोगों को अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ रहा है.

किसान कांग्रेस ने लगाई चौपाल
किसान कांग्रेस ने लगाई चौपाल

By

Published : Feb 24, 2021, 10:37 PM IST

झांसी:जिले के मऊरानीपुर तहसील में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने चौपाल लगाई. गांव के लोगों को बिजली के बिना एक महीने से अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ रहा है.

ग्रामीण बिजली विभाग के दफ्तर का करेंगे घेराव

किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने बिजली विभाग को चेतावनी दी है कि गांव की बिजली ठीक नहीं हुई, तो ग्रामीण लोगों की समस्याओं को लेकर मऊरानीपुर बिजली विभाग के दफ्तर का घेराव करेंगे. गांव के लोगों का कहना है कि बिजली की व्यवस्था न होने से लोग खेतों में पानी नहीं लगा पा रहे हैं. बिजली विभाग के भ्रष्टाचार के कारण गांव के लोग परेशान हैं.
ये भी पढ़े:कर्ज में डूबे किसान ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी

प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने बताया कि बिजली विभाग की अवैध वसूली के कारण गांव के लोग परेशान हैं. गांव का दो डीपी खराब है और भ्रष्ट अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. किसानों की फसलों की सिचाई नहीं कर पा रहा है. उसकी फसल सूख रही है. बिजली विभाग के भ्रष्टाचार के खिलाफ बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details