झांसीः जिले में आंदोलनरत किसान और किसान संगठन के पदाधिकारी शुक्रवार को सरकारी अफसरों को दूध पिलाने उनके दफ्तर पहुंचे. उनके साथ सपेरे, दूध और सांप भी थे. ये लोग सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय बेतवा भवन पर गए. जहां उन्होंने दफ्तर में बैठे अफसरों से बाहर आकर दूध पीने को कहा. लेकिन किसानों की भीड़ देखकर अफसर अपने चैंबर में ही बैठे रहे और कोई भी अफसर किसानों के बीच नहीं आया.
इसके बाद दफ्तर परिसर में ही किसानों ने फर्श पर बैठकर नागपंचमी के विधिवत पूजा का आयोजन किया. इस दौरान महिलाओं ने रंगोली सजाई और किसानों के साथ मौजूद सपेरे के सांप का पूजन किया गया. किसान नेता ने अफसरों के लिए लाये गए दूध को इस सांप को पिलाया और सपेरों को दक्षिणा देकर विदा किया. यह पूरा मजमा होता रहा और सिंचाई विभाग के अफसर अपने चैम्बर में दुबके रहे. जबकि कई कर्मचारी बहाने से किसानों के आसपास पहुंचकर पूरा आयोजन देखते रहे. किसानों के लिए विस्थापन, मुआवजा सहित कई मांगो को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों ने अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए यह अनोखा तरीका अख्तियार किया है.