उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: करंट से किसान की मौत, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

झांसी जिले में एक किसान की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है. वहीं ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्हें घटना का जिम्मेदार ठहराया है.

etv bharat
झांसी में लहचूरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत करंट लगने से किसान की मौत

By

Published : May 1, 2020, 9:08 PM IST

झांसीःजनपद के लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम मड़वा में बिजली की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम मड़वा निवासी किसान अरुण प्रकाश कौशिक की शुक्रवार को दोपहर के समय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है. अरुण प्रकाश शुक्रवार दोपहर को अपने खेत में पानी लगा रहा था, उसी दौरान बिजली का तार टूटकर खेत के पानी में गिर गया. जिसकी चपेट में आने से किसान अरुण प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गयी.

झांसी में करंट लगने से किसान की मौत

घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी आद्या प्रसाद ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- Lockdown का कहर: पुणे से पैदल चलकर 25 दिन में अंबेडकरनगर पहुंचे मजदूर


ग्रामीणों ने ठहराया बिजली विभाग को जिम्मेदार

लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की उदासीनता के कारण यह घटना हुई है. इस दौरान ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में कई लोग अवैध रूप से कटिया डालकर खेतों में पम्प चलाते हैं. ऐसे अवैध कनेक्शन हटवाने के लिए कई बार शिकायत की गई, लेकिन बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details