झांसी :मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के एक किसान का शव खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
झांसी : सब्जी के खेत में मिला किसान का शव, हत्या की आशंका - झांसी में किसान की हत्या
झांसी के मऊरानीपुर इलाके में किसान का शव खेत में मिलने से परिजनों में हंगामा मच गया. परिजनों का कहना है कि हरिओम की हत्या की गई है, वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
खेत में मिला किसान का शव.
बटाई पर लिया था खेत
- पुरानी मऊरानीपुर इलाके का रहने वाला हरिओम (40) ने हल्की माता मंदिर के पास एक खेत बटाई पर लिया था.
- हर रोज की तरह हरिओम अपने खेत पर सोने के लिए गया था, लेकिन सुबह खेत पर उसका शव पड़ा मिला.
- जानकारी मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
- परिजनों हत्या की आशंका जता रहे हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
- हरिओम के 6 लड़कियां और एक लड़का हैं, जिनमें से तीन की शादी हो गई है.
'इन्होंने दुर्गाप्रसाद का खेत बटाई पर ले रखा था आज सूचना मिली कि इनकी बॉडी सब्जी के खेत में पड़ी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी'.
हिमांशु गौरव, सीओ