झांसीः यूपी बोर्ड की इंडरमीडिएट परीक्षा में अहरौली गांव की रहने वाली किसान की बेटी आयुषी यादव ने जिला टॉप किया है. आयुषी जिला मुख्यालय से करीब 65 किमी. दूर ग्राम सिकंदरा में स्थित माता राज दुलारी राजपूत इंटर कॉलेज की छात्रा है. आयुषी यादव ने इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय और परिवार के साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है. वहीं इस सफलता से आयुषी के परिवार वाले बेहद खुश हैं.
झांसीः किसान की बेटी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में जिला टॉप किया - यूपी बोर्ड टॉपर
यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में किसान की बेटी आयुषी यादव ने झांसी जिले में टॉप किया है. उसका सपना है कि वह आगे चलकर आईएएस बने. आयुषी को 500 में 436 अंक मिले हैं.
मोठ की रहने वाली है आयुषी
आयुषी के पिता धर्मेंद्र कुमार यादव मोठ क्षेत्र के ग्राम अहरौली के निवासी हैं. धर्मेंद्र छोटे किसान हैं. खेती किसानी के द्वारा परिवार का लालन-पालन करते हैं और अपनी मेधावी पुत्री को पढ़ाने के लिए पूरी ताकत से जुटे हुए हैं. वह मोठ कस्बे में रहते हैं और मोठ से आयुषी प्रतिदिन 12 किलोमीटर दूर ग्राम सिकंदरा के स्कूल में पढ़ने जाती है. विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार का कहना है कि आयुषी प्रतिदिन नियमित रूप से विद्यालय आती है और शांत स्वभाव के साथ अध्ययन में छुट्टी रहती है.
सेल्फ स्टडी पर करें फोकस
आयुषी का कहना है कि वह नियमित रूप से सेल्फ स्टडी करती है. उसने कहा कि कम से कम 6 घंटे रोजाना घर पर अध्ययन जरूर करना चाहिए. हाईस्कूल में भी उसने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे और इंटरमीडिएट में 87.2 अंक प्राप्त किए. आयुषी का कहना है कि वह भविष्य में IAS बनकर देश और समाज की सेवा करना चाहती है. जिले की टॉपर ने अन्य बच्चों के लिए संदेश दिया कि सेल्फ स्टडी पर फोकस करें. घर पर बैठकर कम से कम 6 घंटे नियमित रूप से पढ़ाई करें. सफलता आपके कदम चूमेगी. आयुषी के दो छोटे भाई हैं, जो मोंठ में पढ़ रहे हैं.