उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कर्ज में डूबे किसान ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी

झांसी जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक किसान ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक मृतक किसान पर कर्ज का दवाब था. जिसको लेकर वह तनाव में रहता था.

By

Published : Feb 23, 2021, 9:51 PM IST

किसान ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी
किसान ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी

झांसी : मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लखेश्वर में सोमवार को एक 55 वर्षीय किसान रामलाल रैकवार ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक मृतक किसान पर केसीसी और साहूकार के कर्ज का दवाब था. इसके साथ ही बिजली का भी भारी भरकम बिल अदा करना था, जिसको लेकर वह तनाव में रहता था. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक के परिजन रतिराम ने बताया कि उसके चचेरे भाई पर बहुत कर्ज था. बिजली बिल बकाया था, केसीसी का कर्ज था, कुछ साहूकारों का भी कर्ज था. बिजली का बिल लगभग एक लाख और केसीसी का एक लाख तीस हजार का बकाया था. इन सबके अलावा लगभग पचास हजार रुपए साहूकारों का बकाया था.

घटना की जानकारी पर किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार परिजनों से मिलने गांव पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसान की फसल बर्बाद हो गई थी और वह कर्ज में दबा था. किसान ने गांव के पास ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली. सरकार तत्काल पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये की मदद राशि प्रदान करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details