कर्ज में डूबे किसान ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी - झांसी खबर
झांसी जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक किसान ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक मृतक किसान पर कर्ज का दवाब था. जिसको लेकर वह तनाव में रहता था.
झांसी : मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लखेश्वर में सोमवार को एक 55 वर्षीय किसान रामलाल रैकवार ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक मृतक किसान पर केसीसी और साहूकार के कर्ज का दवाब था. इसके साथ ही बिजली का भी भारी भरकम बिल अदा करना था, जिसको लेकर वह तनाव में रहता था. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक के परिजन रतिराम ने बताया कि उसके चचेरे भाई पर बहुत कर्ज था. बिजली बिल बकाया था, केसीसी का कर्ज था, कुछ साहूकारों का भी कर्ज था. बिजली का बिल लगभग एक लाख और केसीसी का एक लाख तीस हजार का बकाया था. इन सबके अलावा लगभग पचास हजार रुपए साहूकारों का बकाया था.
घटना की जानकारी पर किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार परिजनों से मिलने गांव पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसान की फसल बर्बाद हो गई थी और वह कर्ज में दबा था. किसान ने गांव के पास ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली. सरकार तत्काल पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये की मदद राशि प्रदान करे.