झांसीः जिले के पूंछ थाना क्षेत्र में रविवार को एक किसान ने पेड़ से फांसी लगाकर जान दी. मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट के अनुसार उसने अपनी मौत का कारण लेखपाल और कानूनगो को ठहराया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पूंछ थाना क्षेत्र के फतेहपुर स्टेट गांव में किसान रघुवीर पाल (70) परिवार के साथ रहता था. मृतक के बेटे जियालाल ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसके पिता रघुवीर कई सालों से राजस्व में हदबंदी का मुकदमा लड़ रहे थे. जिसमें उनके पिता के हक में फैसला हुआ. आरोप है कि इसके बाद भी राजस्व निरीक्षक और लेखपाल उसके पिता को परेशान कर रहे थे. इसकी शिकायत उन्होंने जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की. लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला.
बीते दिन उसके पिता दोबारा मोंठ तहसील पहुंचे, जहां उन्होंने शिकायत की. इस दौरान उनसे राजस्व निरीक्षक ने 8,000 रुपये और लेखपाल ने 10 हजार रुपयों की मांग की. उसके पिता ने रकम देने में असमर्थता जताई तो धमकी दी गई. जहां शिकायत करनी है कर सकता है, उसका कुछ नहीं होगा.